मुहम्मद उमर कैरानवी

Tuesday, April 9, 2024

Famous writer Muhammad Umar Kairnavi congratulated on daughter Shadaan's standing first in CBSE board exams

 

Famous writer Muhammad omar Kairnavi congratulated on daughter Shadan's standing first in CBSE board exams 2024

प्रसिद्ध लेखक मुहम्मद उमर कैरानवी को बेटी शादाँ के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में प्रथम आने पर मिली बधाइयाँ 

कैराना।

नगर के गौरवशाली इतिहास को विभिन्न प्रकार से सामने लाने वाले हिंदी उर्दू में चर्चित पुस्तक ''कैराना कल और आज'' के लेखक मुहम्मद उमर कैरानवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उनकी सुपुत्री शादाँ जिसके 10 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत नंबर आने की मित्रगण अभी तक बधाई देतें रहे थे अब 11वीं में भी नगर में प्रथम आने पर दोबारा मिली बधाइयों से वो बहुत प्रसन्न हैं। 

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, दिल्ली स्टेट हज कमेटी अशफ़ाक़ अहमद आरफी ने भी उमर कैरानवी को बेटी की परीक्षा सफलता पर बधाई सन्देश में कहा कि वर्तमान शासन 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे प्रोग्राम पर बहुत ध्यान दे रहा है इस लिए मुस्लिम समाज को भी समय रहते इस से लाभान्वित होना चाहिए। सैयद अब्दुल्लाह तारिक, भारत के इस्लामी विद्वान, दार्शनिक, लेखक और रामपुर से संचालित वर्क (WORK, धर्म और शिक्षा की विश्वीय संस्था) के अध्यक्ष ने उमर कैरानवी को बेटी की वर्तमान सफलताओं पर मुबारकबाद के साथ बेटी के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की और अपने सहयोग का वादा किया।

नगर की शाही जामा मस्जिद कैराना के उस्ताद क़ारी मुहम्मद मुदस्सिर सिद्दीक़ी ने उमर कैरानवी को फोन पर मुबारक बाद देते हुए कहा कि आपकी तरह विशेषकर मुसलमानों को कुरआन और हदीस शिक्षा के अनुसार बेटियों के साथ व्यवहार करने में दयालुता से पेश आने की ज़रूरत है जिसके परिणामस्वरूप अल्लाह ने स्वर्ग का वादा किया है और  एक बेटी को पढाना एक खानदान को पढ़ाने जैसा है पर अमल करते हुए भी बेटियों को पढ़ाने में आगे रहना चाहिए। 

 नगर की बड़ी संख्या वाली आबादी में से एक माली समाज के चौधरी हाजी अब्दुल क़य्यूम और चौधरी इंतज़ार ने शादाँ के स्कूल में प्रथम आने पर उमर कैरानवी को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की दुआ दी। परिवार के सदस्यों में बड़े भाई योगा गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी जो एनसीईआरटी भारत सरकार की योग पुस्तकों के सह-लेखक भी हैं के साथ दूसरे भाई उपप्रधान मंत्री देवीलाल के सहायक रह चुके नजमुल इस्लाम और राष्ट्रपति अवार्ड से समानित चचेरे भाई स्कूल मदरसा अरबी कमाल शाही के प्रधानाचार्य ज़िया उल इस्लाम ने भी शादाँ की परीक्षा में सफलता पर उमर कैरानवी से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

सेन्ट आर0 सी0 साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में कक्षा-11 (विज्ञान वर्ग) में शादाँ के प्रथम आने पर विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर छात्रा को धनात्मक दृष्टिकोण से, आशावान रहते हुए एवं उच्च चरित्र के महापुरूषों, वैज्ञानिक, नेता, अभिनेता आदि के आदर्शो को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। डी. के. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार और मेनेजर संजीव सर ने बधाई सन्देश में कहा कि शादाँ उनके स्कूल की भी आठवीं कक्षा तक हर कक्षा में पोस्टर गर्ल रही हैं और हम कामना करते हैं कि वो अपनी अगली समस्त परीक्षाओं में भी सफल हो कर दूसरों के लिए प्रेरणा बने।

शादाँ की इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ स्कूल का समस्त शिक्षक स्टाफ, मैनेजमेंट भी काफी गदगद नजर आ रहे हैं। छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों विशेषकर ऊँचा गाँव के डीवाईन  फिजिक्स अकादमी के गुरु योगेश चौहान सर को दिया। शादाँ भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं जबकि ब्लॉगर और विकिपीडिया पिता जो कैराना का इतिहास विभिन रूप में गूगल पर सामने लाते लाते स्वयं उनके नाम का डाटा जानकारी इतनी अधिक हो गयी कि कैराना की किसी भी बड़ी हस्ती से अधिक डाटा उनके नाम से जुडा मिलता है वो भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में करियर बनाने के लिए बेटी को प्रेरित कर रहे हें।

-