मुहम्मद उमर कैरानवी: April 2024

Monday, April 22, 2024

Juma khutba Urdu Hindi (Khutba shaheed Translations) खुतबा ए जुमा (खुतबा ए शहीद)

खुतबा  ए जुमा ===(खुतबा ए शहीद)

======जुमा की नमाज़ से क़बल इमाम मस्जिद की मुक़र्ररा क़ाएदे के मुताबिक़ मसनूना वाजिब तक़रीर, भाषण==--

उर्दू से हिन्दी @umarkairanvi --With Guidance of Maulana Irfan Saqib Qasemi (Kairana)

🕌 in Urdu Here

ऐ ईमानदारों जब जुमा का दिन नमाज़ (जुमा) के लिए अज़ान दी जाए तो ख़ुदा की याद (नमाज़) की तरफ दौड़ पड़ो और (ख़रीद) व फरोख्त छोड़ दो अगर तुम समझते हो तो यही तुम्हारे हक़ में बेहतर है 🕌 Quran 62:9

-

पहला खुत्बा : --सब तारीफ़ अल्लाह-तआला के लिए है जो ज़ात आली मर्तबत है अज़ीमुल सिफ़ात वाला, बुलंद आदतों वाला और बड़ी शान वाला है, जलील-उल-क़दर, बुलंद ज़िक्र, मता ए अमर (यानी जिसके हर हुक्म की इताअत की जाये और रोशन दलायल वाला है अज़ीम मरतबे वाला नाम, वसीउ उल इलम, और बकसरत बख़शने वाला है। अच्छी तारीफ़ वाला, बे-इंतिहा अता करने वाला और आम एहसान करने वाला है, जल्द हिसाब लेने वाला, शदीद सज़ा देने वाला दर्दनाक अज़ाब देने वाला और ग़ालिब क़ुव्वत वाला है और हम गवाही देते हैं कि लायक़ इबादत अल्लाह के सिवा कोई नहीं, वो यकता (अकेला,वाहिद) है, खालिकीयत व हकूमत में, उस का कोई शरीक नहीं और हम गवाही देते हैं कि हमारे आक़ा-ओ-मौला हज़रत मुहम्मद ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उस के बंदे और उस के रसूल हैं जिनकी बअसत 

 तमाम अस्वद व अहमर की तरफ़ है और जो मौसूफ़ हैं शरह सदर और बुलंदी ज़िक्र के साथ और रहमत नाज़िल फ़रमाए अल्लाह-तआला आप पर और आपकी औलाद पर और आपके तमाम सहाबा किराम पर जो अरब के बाशिंदों में ख़ालिस अरबी लोगों से मुंतख़ब शूदा हैं और

अंबिया अलैहिस्स्लाम के बाद मख़लूक़ में सबसे आला-ओ-अर्फ़ा हैं

  in Urdu Here


हमद-ओ-सलात के बाद, ए लोगो अल्लाह ताला को एक मानो, इसलिए कि तौहीद तमाम इताअतों का मब्दा है, और अल्लाह-तआला से डरो इसलिए कि तक़वा (अल्लाह से डरना) तमाम नेकियों किया जौहर है और तुम पर लाज़िम है सुन्नत नबवी की पैरवी कि,सुन्नत इताअत की तरफ़ हिदायत करती है और जिसने अल्लाह और उस के रसूल की इताअत की उसने राह रास्त (सही, सीधा रास्ता) पा ली और वो रास्ता पाने वाला बन गया, और दीन में नयी  इख़तिरा से बचो, इस लिए कि दीन में इख़तिरा ना फ़रमानी की तरफ़ ले जाती है, और जिस ने अल्लाह जल्ले शानहू, और उसके रसूल कि नाफरमानी कि वो गुमराह हो गया और (राहे हक़ से) भटक गया और तुम सच्चाई को लाज़िम पकड़ लो, इसलिए कि सच्चाई बाईस निजात है और किज़्ब बयानी (झूट बोलना) मोहलिक है, और तुम पर लाज़िम है अच्छा बरताव इसलिए कि अल्लाह जल शानहू  अच्छा बरताव करने वाले को पसंद करता है, और अल्लाह-तआला की रहमत से मायूस मत होओ, इसलिए कि वो अरहम उल राहमीन है और दुनिया से मुहब्ब्त ना करो, वर्ना तुम ख़सारे में रहोगे और सुनो यक़ीनन कोई जान तक्मील 

रिज़्क़ से क़बल लुकमा-ए-अजल नहीं बन सकती  (अर्थात अपने नसीब के रिज्क को खाये बिना नहीं मर सकता),  पस अल्लाह-तआला से डरते रहो और तलब रिज़्क़ में एतिदाल इख्तियार करो और अल्लाह-तआला पर भरोसा रखो इसलिए कि अल्लाह-तआला तवक्कुल से काम लेने वालों को महबूब रखता है, और तुम इस से दुआ करते रहो, इसलिए कि तुम्हारा परवरदिगार दुआ करने वालों (की दुआ)को क़बूल करता है और तुम उस से इस्तिग़फ़ार करते रहो, वो माल-ओ-औलाद के ज़रीया तुम्हारी मदद फ़रमाएगा।


मैं अल्लाह की पनाह मांगता हूँ शैतान मर्दूद से और तुम्हारे परवरदिगार ने फ़र्मा दिया है कि मुझको पुकारो मैं तुम्हारी दरख़ास्त क़बूल करूँगा और फ़रमाया जो लोग मेरी इबादत से सरताबी करेंगे वो अनक़रीब ज़लील हो कर जहन्नुम में दाख़िल होंगे, अल्लाह ताला हमारे लिए और तुम्हारे लिए क़ुरआन अज़ीम में बरकत अता फ़रमाए और हमको और तुमको आयत-ए-करीमा और ज़िक्र हकीम के ज़रीया नफ़ा पहुंचाए, में अल्लाह-तआला से अपने लिए और तुम्हारे लिए और तमाम मुस्लमानों के लिए इस्तिग़फ़ार करता हूँ तुम भी उस से इस्तिग़फ़ार करो बिलाशुबा वो बड़ा ग़फ़ूरु और रहीम है

--

दूसरा खुत्बा 


सब तारीफ़ अल्लाह जल शानहू के लिए है हम उस की हमद बयान करते हैं इस से मदद मांगते हैं और उसी से इस्तिग़फ़ार करते हैं, उस पर ईमान रखते हैं और उसी पर भरोसा करते हैं और अपने नफ़स की शरारतों से और अपने बुरे आमाल से अल्लाह की पनाह चाहते हैं जिसको अल्लाह-तआला हिदायत अता फ़र्मा दे, उस को कोई गुमराह नहीं कर सकता और है वो गुमराह कर दे उस को कोई हिदायत देने वाला नहीं हम गवाही देते हैं कि अल्लाह के सिवा कोई लायक़ इबादत नहीं वो एक है उस का कोई शरीक नहीं और हम गवाही देते हैं कि हमारे सरदार-ओ-मौला हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उस के बंदे और उस के रसूल हैं आपको (अल्लाह ताला) ने दीन हक़ के साथ बशीर व नज़ीर बना कर मबऊस फ़रमाया है क़ियामत तक के लिए जिसने अल्लाह और उस के रसूल की इताअत की वो हिदायत पा गया और जिसने उनकी ना-फ़रमानी की उस ने अपने आप ही को नुक़्सान पहुंचाया और वो अल्लाह-तआला को ज़र्रा बराबर भी नुक़्सान नहीं पहुंचा सकता, मैं में पनाह चाहता हूँ अल्लाह की शैतान मर्दूद से, बे-शक अल्लाह-तआला और उस के फ़रिश्ते दुरूद भेजते हैं नबी ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर।


ए ईमान वालो तुम भी आप ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम   पर दुरूद भेजा करो और ख़ूब सलाम भेजा करो, ए अल्लाह तू हमारे सरदार-ओ-मौला हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ाﷺ पर रहमत नाज़िल फ़र्मा जो आपके बंदे और आपके रसूल हैं नीज़ तमाम मोमिन मर्दों और औरतों और तमाम मुस्लमान मर्दों और औरतों पर रहमत नाज़िल फ़र्मा और तो हमारे सरदार-ओ-मौला हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर और आपकी अजवाज-ए-मुतहरात (बीवियों), औलाद और तमाम साथियों पर बरकत नाज़िल फ़र्मा। 

नबी करीम ﷺ सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि मेरी उम्मत में से सबसे ज़्यादा मेरी उम्मत पर रहम करने वाले हज़रत अबूबकर सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु 'अन्हु हैं, और उन (उम्मतीयों) में अल्लाह के मुआमला में ज़्यादा मज़बूत हज़रत उमर बिन अल खत्ताब रज़ियल्लाहु 'अन्हु हैं और उन (उम्मतीयों) में ज़्यादा सच्चे हया के एतबार से हज़रत उसमान ग़नी रज़ियल्लाहु 'अन्हु हैं, और उन (उम्मतीयों मैं सबसे ज़्यादा फ़िक़ही बसीरत रखने वाले हज़रत अली करम अल्लाह वजहा हैं और हज़रत फ़ातिमा रज़ियल्लाहु 'अन्हु जन्नत की औरतों की सरदार हैं, और हज़रत हसन और हुसैन रज़ियल्लाहु 'अन्हु जन्नत के जवानों के सरदार हैं, और सैयदुल शुहदा हज़रत हमज़ा रज़ियल्लाहु 'अन्हु अल्लाह और उस के रसूल के शेर हैं, और ए अल्लाह! तू हज़रत अब्बास रज़ियल्लाहु 'अन्हु   और उनकी औलाद की ज़ाहिरी-ओ-बातिनी मग़फ़िरत फ़र्मा कि एक गुनाह भी बाक़ी ना रहे।


अल्लाह से डरो, अल्लाह से डरो मेरे सहाबा के बाब में तुम उनको मेरे बाद निशाना तन्क़ीस ना बनाना, जिसने उन से मुहब्बत की सौ मेरी मुहब्बत की वजह से उनसे मुहब्बत की और जिसने उनसे दुश्मनी की बस मुझसे दुश्मनी की वजह से उनसे दुश्मनी की और सब से बहतर ज़माना मेरा ज़माना है फिर जो उन अहल-ए-ज़माना के क़रीब हैं फिर जो उनके क़रीब हैं और (मुसलमान) सरबराह ममलकत ज़मीन में अल्लाह का साया है जिसने ज़मीन में अल्लाह के (क़ायम करदा) सुलतान की तौहीन की उसने अल्लाह की तौहीन की बे-शक अल्लाह तआला, एतिदाल, अहसान और अहल क़राबत को माल देने का हुक्म सादर फ़रमाते हैं और खुली बुराई और मुतलक़ बुराई और ज़ुल्म से मना करते हैं अल्लाह-तआला तुमको नसीहत फ़रमाते हैं ता कि तुम नसीहत को क़बूल करो।

तुम अल्लाह का ज़िक्र करो वो तुम्हारा ज़िक्र करेगा और तुम इस से दुआ करो वो तुम्हारी दुआओं को क़बूल करेगा अल्लाह ताला का ज़िक्र आला, ऊला, अजल, उत्तम, अहम, आज़म, और अकबर है।

--समाप्त-

---🤲 🤲🤲इस खुतबे को हिन्दी करने वाले, इसके आप तक पहुंचने का जरिया बनने वाले ,, इस मक़सद में हमारा साथ देने वाले को भी  दुआ में याद रखें 

किसी और भाषा या तरीके से चाहते हैं लिखें 🤲🤲umarkairanvi@gmail.com

---

Book: Khutba Juma w eiden - ma zaroori aadab w ahkam

خطبات جمعہ وعیدین۔مع ضروری آداب واحکام مفتی اعظم مولانا محمد صفی
Khutba Juma w eiden - ma zaroori aadab w ahkam : molana muhammad shafi : Free Download, Borrow, and Streaming : Internet Archive






---





 


Maulana irfan saqib & Muhammad Umar Kairanvi Juma khutba aur JSL public school kairana 9368817441 se mutaliq chand baaten j   • Juma khutba aur JSL public school kai...  


Facebook khutba aur jsl


Jsl 





https://youtu.be/9sGG7HTfmtA?si=IEs4Z25SyIAFS86f



Tuesday, April 9, 2024

Famous writer Muhammad Umar Kairnavi congratulated on daughter Shadaan's standing first in CBSE board exams

 

Famous writer Muhammad omar Kairnavi congratulated on daughter Shadan's standing first in CBSE board exams 2024

प्रसिद्ध लेखक मुहम्मद उमर कैरानवी को बेटी शादाँ के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में प्रथम आने पर मिली बधाइयाँ 

कैराना।

नगर के गौरवशाली इतिहास को विभिन्न प्रकार से सामने लाने वाले हिंदी उर्दू में चर्चित पुस्तक ''कैराना कल और आज'' के लेखक मुहम्मद उमर कैरानवी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उनकी सुपुत्री शादाँ जिसके 10 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत नंबर आने की मित्रगण अभी तक बधाई देतें रहे थे अब 11वीं में भी नगर में प्रथम आने पर दोबारा मिली बधाइयों से वो बहुत प्रसन्न हैं। 

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, दिल्ली स्टेट हज कमेटी अशफ़ाक़ अहमद आरफी ने भी उमर कैरानवी को बेटी की परीक्षा सफलता पर बधाई सन्देश में कहा कि वर्तमान शासन 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे प्रोग्राम पर बहुत ध्यान दे रहा है इस लिए मुस्लिम समाज को भी समय रहते इस से लाभान्वित होना चाहिए। सैयद अब्दुल्लाह तारिक, भारत के इस्लामी विद्वान, दार्शनिक, लेखक और रामपुर से संचालित वर्क (WORK, धर्म और शिक्षा की विश्वीय संस्था) के अध्यक्ष ने उमर कैरानवी को बेटी की वर्तमान सफलताओं पर मुबारकबाद के साथ बेटी के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की और अपने सहयोग का वादा किया।

नगर की शाही जामा मस्जिद कैराना के उस्ताद क़ारी मुहम्मद मुदस्सिर सिद्दीक़ी ने उमर कैरानवी को फोन पर मुबारक बाद देते हुए कहा कि आपकी तरह विशेषकर मुसलमानों को कुरआन और हदीस शिक्षा के अनुसार बेटियों के साथ व्यवहार करने में दयालुता से पेश आने की ज़रूरत है जिसके परिणामस्वरूप अल्लाह ने स्वर्ग का वादा किया है और  एक बेटी को पढाना एक खानदान को पढ़ाने जैसा है पर अमल करते हुए भी बेटियों को पढ़ाने में आगे रहना चाहिए। 

 नगर की बड़ी संख्या वाली आबादी में से एक माली समाज के चौधरी हाजी अब्दुल क़य्यूम और चौधरी इंतज़ार ने शादाँ के स्कूल में प्रथम आने पर उमर कैरानवी को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की दुआ दी। परिवार के सदस्यों में बड़े भाई योगा गुरु डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी जो एनसीईआरटी भारत सरकार की योग पुस्तकों के सह-लेखक भी हैं के साथ दूसरे भाई उपप्रधान मंत्री देवीलाल के सहायक रह चुके नजमुल इस्लाम और राष्ट्रपति अवार्ड से समानित चचेरे भाई स्कूल मदरसा अरबी कमाल शाही के प्रधानाचार्य ज़िया उल इस्लाम ने भी शादाँ की परीक्षा में सफलता पर उमर कैरानवी से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

सेन्ट आर0 सी0 साइंटिफिक कांवेन्ट स्कूल में कक्षा-11 (विज्ञान वर्ग) में शादाँ के प्रथम आने पर विद्यालय निदेशक यशपाल पंवार ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर छात्रा को धनात्मक दृष्टिकोण से, आशावान रहते हुए एवं उच्च चरित्र के महापुरूषों, वैज्ञानिक, नेता, अभिनेता आदि के आदर्शो को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। डी. के. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार और मेनेजर संजीव सर ने बधाई सन्देश में कहा कि शादाँ उनके स्कूल की भी आठवीं कक्षा तक हर कक्षा में पोस्टर गर्ल रही हैं और हम कामना करते हैं कि वो अपनी अगली समस्त परीक्षाओं में भी सफल हो कर दूसरों के लिए प्रेरणा बने।

शादाँ की इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ स्कूल का समस्त शिक्षक स्टाफ, मैनेजमेंट भी काफी गदगद नजर आ रहे हैं। छात्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों विशेषकर ऊँचा गाँव के डीवाईन  फिजिक्स अकादमी के गुरु योगेश चौहान सर को दिया। शादाँ भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं जबकि ब्लॉगर और विकिपीडिया पिता जो कैराना का इतिहास विभिन रूप में गूगल पर सामने लाते लाते स्वयं उनके नाम का डाटा जानकारी इतनी अधिक हो गयी कि कैराना की किसी भी बड़ी हस्ती से अधिक डाटा उनके नाम से जुडा मिलता है वो भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में करियर बनाने के लिए बेटी को प्रेरित कर रहे हें।

-