होशियार, खबरदार अब हम भी ब्लागवाणी परिवार में शामिल हो गये हैं, निरन्तर प्रयास और दोस्तों की दुआओं से मुझे यह कामयाबी मिली, मैं ब्लागवाणी के साथ अपने उन चंद दोस्तों का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हौसला बनाए रखा, इसी बहाने ब्लागजगत ने अपनी देसी कहवातों में एक को सच होते देखा कि 'निरन्तर प्रयास से रखो सफलता की आस', शेष फिर कभी
15 comments:
आप अपने प्रयास में सफल हुए!
बधाई हो!
achha laga
mubaaraq !
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
WELCOME WELCOME
accha laga. aap aa gaye hain.
.
.
.
स्वागत और शुभकामनायें!
welcome welcome welcome :)
welcome
Good Efforts
प्रतिबन्ध क्यों लगे थे? क्या वे कारण दूर हो गए है? अगर हाँ, तो बधाई. अन्यथा हैरत है.
स्वागत ,बधाई , शुभकामनायें ,नव वर्ष मंगलमय हो
kam se kam blogvani ne mujhse kuchh to sikha
achchha laga!!
bahut achchha laga!!!
saleem khan
सभी कमेंटस करने वालों का भी धन्यवाद, अच्छा होता किसी एक ने भी वह सवाल कर लिया होता कि तुम तो हमेशा islaminhindi.blogspot.com के लिए झंडा मांगते थे उस ब्लाग को डंडा मिला या नहीं? वेसे जवाब मैं जानूं या ब्लागवाणी जाने, कोई जानना चाहे तो जान सकता है इतना मुश्किल भी नहीं,
आइये आप का स्वागत है पर ख्याल रखियेगा की दुबारा डंडा न पड़े !!!
आये तो हो भाई पर कृत्य ऐसे रखना की कहीं बेहरहमी से रूखसत न होना पढ़े।
शुभकामनाऍं
Post a Comment