मुहम्मद उमर कैरानवी: क्‍या यह मेरे पासवर्ड हडपने की साजिश थी? बताओ तो ज़रा

Thursday, February 18, 2010

क्‍या यह मेरे पासवर्ड हडपने की साजिश थी? बताओ तो ज़रा

मुझे आज इमेल मिली जो पूरी तरह लगती थी कि गूगल की ओर से भेजी गयी थी, जो लगता है मेरा पासवर्ड हडपने के लिये थी परन्‍तु मैं पाबला जी को पढता रहा हूँ , इस लिये उन्‍हें वह जानकारी दे दी जो वह चाहते थे आप भी जानना चाहो तो चित्र पर क्लिक करो

इमेल इस प्रकार की मिलती है,
Dear Member,
We are shutting down some email accounts and your account was automatically chosen to be deleted. If you are still interested in using our email service please fill in the space below for verification purpose by clicking the reply button. Learn more
Account:
Password:
Birth date:
Country:
Warning!!! Account owner that refuses to update his or her account within Seven days of receiving this warning will lose his or her account permanently.
Thank you for using Gmail !
The Gmail Team
GMAIL

इस इमेलmailboxmembers@gmail.com की जानकारी गूगल से लो तो ऐसा पढने को मिलता है
Best answer -
This is definitely not from google. It is fraudulent mail and if you follow the link and enter your password, your account will be stolen.


कोई बताये इस मामले में मैं खता पर हूँ या ठीक किया

8 comments:

मसिजीवी said...

Password "shivling" I am not amused

Unknown said...

ऐसे मेल से सावधान करने के लिये धन्यवाद!

Mohammed Umar Kairanvi said...

@ मसिजीवी जी कमेंटस का धन्‍यवाद, इससे अच्‍छा कोई पासवर्ड हो तो बताना अगली बार इन्‍हें वह भेज दूंगा

Mohammed Umar Kairanvi said...

@ जी.के. अवधिया जी - आपके धन्‍यवाद से अब मुझे100% विश्‍वास हो गया कि मैंने खता नहीं की, आप मशवरों से नवाजते रहिये, आपसे बहुत कुछ जाना है, यह बातें भी आपका ही स्‍टाइल है, सच कहूं तो नकल है,

Anonymous said...

बाकी सब तो ठीक है
लेकिन स्नैपशॉट में दिख रहा mailboxmambers@gmail.com
जबकि गूगल में तलाशा जा रहा mailboxmembers@gmail.com
ये माज़रा क्या है :-)

बी एस पाबला

Mohammed Umar Kairanvi said...

@जनाब पाबला जी, snapshot मैं जो दिया गया है वह ठीक है, गूगल हेल्प में जाकर मैं जब (आपकी शागिर्दी के असर में)खोजबीन कर रहा था तो वहां वह बातें मिलीं जो मुझे पोस्‍ट में देनी थी, वहीं से वह इमेल भी उठा लिया, तब मुझे क्या पता था इसमें कोई फर्क है यह लगता है मैं गलत उठा लाया, वह मेल फारवर्ड कर रहा हूं बाकी आप समझायेंगे मामला क्या है, उस मेल को जब आपको फारवर्ड करता हूं तो एक इमेल दिखाई देती है वेसे वहां निम्‍न दो हैं
verifysecesce@gmailsdsed.com
Reply-To: Gmail

मैं आपके जवाब की प्रतीक्षा कर रहा हूँ

Anonymous said...

आपने गलत ईमेल नहीं उठाई, वह एक सामान्य सी बात थी। a अक्षर वाली मेल से पाठकों को यह भ्रम हो जाता ऐ कि यह बस असली ही है!


मैं तो बस आपकी पोस्ट पर आने वालों को सावधान करना चाहता था
कि
क्या सही है
और क्या गलत

कुल मिला कर पूरा मामला धोखाधड़ी का है। यह पूरी कारस्तानी पासवर्ड चुराने के लिए है


बी एस पाबला

Mohammed Umar Kairanvi said...

पाबला जी आपका बार बार यानी हजार बार धन्‍यवाद, अल्‍लाह करे सबको चढे ''ब्‍लाग बुखार''

आपने अपनी इस तरह की पोस्‍ट में कुछ न लिखना सिखाया था, मैंने वह बात न मानकर(माफी) कुछ जानकारी भेज दी, वह भी खुश हम भी खूश