पिछली पोस्ट पर बहुत से ब्लागर भाई इस बात के गवाह हैं कि मेरा ब्लाग antimawtar.blogspot.com 5 पोस्ट में Rank-1 रह चुका है
उस ब्लाग पर निरन्तर न लिखने के कारण रैंकिंग घटकर 1 हो गयी थी
अब फिर बगेर नयी पोस्ट के ही वह Page Rnak-2 हो गया है,
वैसे आप या भी जान लें चिटठाजगत और ब्लॉगवाणी Page Rank-4 है और हमारी उर्दू वेब www.urdustan.com की रैंकिंग आजकल Page Rank-5 है जिससे में छुट्टी लेके अपने हिन्दी भाषियों में आया, लेकिन लगता है अब कभी उर्दू की तरफ न जा पाऊँ इधर बहुत मजा आ रहा है,
Rank - 2 Blog: अन्तिम अवतार
सोचा कहीं यह फिर Rank-1 हो जाये तो इसका चित्र सुरक्षित कर लूं, साथ ही ब्लागर भाईयों बहनों से मालूम करना चाहता था कि
है कोई ऐसा रिकार्ड धारी ब्लाग जो 5 पोस्ट में Rank-2 हो
और क्या इसे वर्ल्ड रिकार्ड बताना उचित है?
वैसे आप या भी जान लें चिटठाजगत और ब्लॉगवाणी Page Rank-4 है और हमारी उर्दू वेब www.urdustan.com की रैंकिंग आजकल Page Rank-5 है जिससे में छुट्टी लेके अपने हिन्दी भाषियों में आया, लेकिन लगता है अब कभी उर्दू की तरफ न जा पाऊँ इधर बहुत मजा आ रहा है,
Rank - 2 Blog: अन्तिम अवतार
59 different countries have visited this site.
Total unique visitors: 3,126
.......................................................................................................................
आशिष खंडेलवाल जी पेज रैंक बारे में लिखते हैं ''सामान्य तौर पर 4 या उससे ऊपर की पेजरैंक अच्छी मानी जाती है।''
''ब्लॉग रैंकिंग का कौनसा सिस्टम क्या कहता है..''
''ब्लॉग रैंकिंग का कौनसा सिस्टम क्या कहता है..''
2012 |
16 comments:
चिटठाजगत और ब्लॉगवाणी Page Rank-4 है और हमारी उर्दू वेब www.urdustan.com की रैंकिंग आजकल Page Rank-5 है
शाबाश
ए तिहासिक पोस्ट
बधाई।
वर्ल्ड रिकार्ड बताना उचित है
दोस्त इसकी तो कल ही खबर देखियो पाबला जी बनायेंगे के फलाने अखबार में हिन्दुस्तानी का रिकार्ड
यह रिकार्ड आपके अनुमान पर आधारित है लेकिन ब्लागर्स की चुप्पी इसके सचमुच होने पर मोहर लगाती है , बधाई
भाई मोहम्मद उमर कैरानवी, सबसे पहले तो जन्मदिन (रिकार्ड) मुबारक, ब्लॉगवुड का यदि कभी इतिहास लिखा जायेगा तो मैं शर्तिया तौर पर कह सकता हूँ कि आप का नाम कोई भी भूल नहीं सकता है, ब्लॉगवुड की कई बहसें, कई नये ब्लॉगर आपकी ही तो देन हैं
.
.
.
बधाई मित्र,
वैसे ऊपर वाले कमेंट को मैंने नहीं किया है... पर उस से सहमत हूँ मैं ।
. . . . . . :)
Congratulations!
प्रवीण शाह (असली वाला) सही कह रहा है। एक बात जोड़ दूं कि "चूतियापे" के लिये भी यह ब्लॉग लेखक नम्बर वन है, और रहेगा। क्योंकि इस चूतिये को ये नहीं पता कि इस रेंकिग में जितना नीचे नम्बर होगा ब्लाग उतना ही घटिया होता है। अब सोचे ले कि ब्लागवानि से compare करके क्या होगा, ब्लागवानि कि पेजलोड रोजाना कितनी है और इस चूतिये चिठ्ठे की कितनी?
ग्रेट ! इसीलिए तो आपको साइबर मौलाना कहा जाता है, आज से आप साइबर गुरु भी हो गए
@ जाकिर साहब की बधाई से जहाँ बहुत खुशी हुयी थी वहीं प्रवीण शाह जी का इन्तजार था, ऐसे मामलों में उनकी मोहर लग जाना बहुत बडी बात होती है बहरहाल दो प्रतिष्ठित ब्लागर भाईयों का प्यार मिला अपने लिये काफी है
@ सांसद जी से कमेंट करने वाले भाई या बहना मेरे दोस्तों की वेबसाइट www.urdustan.com से ब्लागवाणी का मुकाबला करना तुम्हारी जाहिलयत हो सकती है
तुम्हें केवल हिन्दी दुनिया की थोडी खबर हो सकती है और हम उर्दू में झण्डे गाड के आये हैं, हो सके तो आशिष खंडेलवाल जी की पोस्ट पढो उससे पता चलेगा कि
''गूगल पेज रैंक
यहां रैंक को सरल रखने के लिए 10 में से अंक दिए जाते हैं। सामान्य तौर पर 4 या उससे ऊपर की पेजरैंक अच्छी मानी जाती है।''(ब्लागवाणी4)
ब्लॉग रैंकिंग का कौनसा सिस्टम क्या कहता है..
http://tips-hindi.blogspot.com/2009/04/blog-post_11.html
@ ख़ान साहब शुक्रिया
उमर साहब ये तो आप को पहले ही कर देना चाहिए था आप अब तक कहा थे जनाब
Post a Comment